WhatsApp Business App Kya Hai In Hindi:- आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि WhatsApp business App kya hai यदि आप भी जानना चाहते हैं की WhatsApp business App kya hai तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें। यहाँ हम आपको WhatsApp business App से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं। WhatsApp business एक android app है जिसे फ्री में गूगल प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता हैं।
WhatsApp business App को छोटे बिज़नेस मालिको को ध्यान में रख कर बनाया गया है। WhatsApp बिज़नेस ग्राहकों के साथ होने बाली बातचीत को आसान बनाता है, वह ऐसे टूल्स प्रदान करता है जिससे मैसेज का जल्दी व ऑटोमैटिकली answer दिया जा सके। इन्हें क्रमवृद्ध किया जा सके। इसे WhatsApp messenger की तरह ही बनाया गया है। ताकि यह आपको उसी का अहसास कराया और आपको उसकी कमी महसूस न हो। यह उसी की तरह काम करता है।
आप इसका उपयोग आप मैसेज भेजने से लेकर फ़ोटो भेजने तक कर सकते है जैसे आप WhatsApp का करते है। WhatsApp business app देखने मे बिलकुल WhatsApp की तरह ही है। काम भी इसी की तरह ही करता है लेकिन इसमें WhatsApp से अलग बहुत सारे फीचर्स मिल जायेंगे। जिसकी help से आप WhatsApp से बिज़नेस कर सकते है। व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करने बालो की संख्या पूरी दुनिया मे अरबों खरबों में है।
और एक मात्र भारत ने करोड़ों लोग WhatsApp का उपयोग करते है। अब आप अनुमान लगा सकते है कि WhatsApp कितना बड़ा market place है। जिसकी मदद से आप business को और भी अधिक विकसित कर सकते हैं। तो आइए जानते है कि WhatsApp business एकाउंट कैसे बनाते है।
Table of Contents
WhatsApp business ka use kyu kare-
- WhatsApp business app की सहायता से आपको business फैलाने में सहायता मिलेगी।
- आप एक ही फ़ोन में WhatsApp और WhatsApp business app का इस्तेमाल कर सकते है।
- हर किसी को personal number देने की आवश्यकता नही होगी।
- WhatsApp business app को ap landline phone number के साथ भी जोड़ सकते है।
- आप अपने business से संबंधित वेवसाईट और सोसल मीडिया का लिंक का लिंक देकर भी लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है।
- WhatsApp business app एक लोकल marketing करने का एक बहुत अच्छा तरीका है।
WhatsApp business app par account kaise banaye-
WhatsApp business app पर account बनाना बहुत ही आसान है। जिस पर से आप सामान्य WhatsApp पर account बनाते है उसी प्रकार आप इस पर भी अपना एकाउंट बना सकते है। यहा पर आप WhatsApp number या अन्य नंबर से भी account बना सकते है। यदि आप WhatsApp business app पर account बनाना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में उपलब्ध play store से WhatsApp business app को डाउनलोड या install करना होगा।
Step2. App install होने के बाद अब इसे ओपन करे app ओपन करते ही आपसे आपका नंबर एंटर करने को बोला जाएगा। आपको अपना मोबाइल नंबर enter कर देना है।
Step3. इसके बाद नीचे दिए गए वेरिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step4. अब आपके मोबाइल पर एक OTP आयगा उसे डालकर वेरीफाई करे। अब अपका business एकाउंट बन कर तैयार है।
WhatsApp business app use kaise kare-
WhatsApp business account बनाने के बाद आपको अब अपने business account को setup करना है। इसके लिये आपको WhatsApp business app में दिये गये फीचर्स का इस्तेमाल करना होगा। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे बता रहे हैं जो इस प्रकार है-
Business profile
सर्वप्रथम आपको setting में जाना है और business setting पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको business profile का option नजर आ जायगा जहाँ आपको आपका WhatsApp business account setup करना है। यह इस app का सबसे महत्वपूर्ण फीचर है।
जहाँ पर आपको आपने बिज़नेस से जुड़ी सभी जानकारी डालनी है। जैसे- Business name, Business category, Business location, Business time table , Business email address, Business website address आपके लिए यह सारी डिटेल ध्यान से भर देनी है आप चाहे तो जिस प्रकार हम आपको नीचे इनके बारे में बता रहे है उसी प्रकार बारी बारी से सारी डिटेल्स fill-up कर सकते हैं।
Business name
आपको आपका बिज़नेस नाम डालना है जो आपने अपने बिज़नेस में डाला हो उसी नाम से लोग आपको पहचानेगे।
Passport Kya Hai- पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Business category
आपका business किस category का वो option select करे अगर वह option नहीं है तो other का option select कर सकते है।
Business location
यहां पर आपको आपका business address यानी location set करनी है जिससे आपके कस्ट्मर आसानी से आप तक पहुँच सके।
Business timing table
यह आपको आपके business timing select करनी जैसे कि आपका आफिस week में कितने दिन ओपन होता है।
Business email address
यह आपको आपका G Mail का address डाल सकते है जिससे आपके कस्ट्मर आपकी email address के द्वारा आपसे जुड़ सकते है।
Business website address
अगर आप अपने बिज़नेस के लिये वेबसाइट या blog का इस्तेमाल करते है तो आप यहा पर उसका address डाल सकते है अगर आप Instagram, Facebook, twitter, Facebook page आदि का एड्रेस भी डाल सकते है।
Statistics
यह आपका second ऑप्शन है जो आपको profile के बाद मिलता है। यह से आप अपने मैसेज की detals को देख सकते है। जैसे कि कितने पढ़े, भेजे , ओर Received किये गये।
Away message
यह messaging tool का पहले option है जो आपको statistics के नीचे मिलता है। यहां से आप ऑटोमैटिक message सेट कर सकते है। जो आपके ऑनलाइन नह होने ही स्थिति में अपने आप मैसेज सेंड करने का काम करता है।
जब आपको कोई मैसेज करता है और आप ऑनलाइन नही होते है तब आपके द्वारा सेट किया गया message costumer के पास चला जाता है। यह से आप अपने अनुसार मैसेज सेट कर सकते है।
Greeting message
जब आपको कोई पहली बार message करता है तो यहां से आप जो ऑटोमैटिक मैसेज सेट करते है जिससे सामने बाले को एक welcome message सेंड किया जाता है।
Quick reply
यह से आप अपने business के कुछ सवालों के ज़बाब आटोमेटिक कर सकते है जिससे आपको एक ही सवाल का ज़बाब बार बार type नही करना होगा और आप आपका टाइम भी save होगा और costumer को उसका ज़बाब भी मिल जायगा।
निष्कर्ष –
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपके लिए WhatsApp Business App Kya Hai In Hindi- WhatsApp Business App कैसे डाउनलोड करें? के बारे में सभी जानकारी अच्छे से साझा की है।
तो हम आप सभी लोगो से आशा करते है कि आपके लिए हमारा यह लेख काफी मददगार साबित हुआ होगा। यदि आपके लिए इस लेख से जुड़ा और कोई भी सवाल पूछना है, तो आप लोग नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।