Gmail Account delete Kaise kare In Hindi:- आप सभी में से बहुत से लोगों का Gmail Account तो जरूर होगा। और ऐसे भी बहुत सारे लोग होंगे जिन्होंने एक से अधिक Gmail Account बना रखे है तो आपको इन्हें डिलीट कर देना चाहिए और सिर्फ एक इम्पोर्टेन्ट Gmail Id का ही इस्तेमाल करना चाहिए अगर आप एक से अधिक Gmail id का इस्तेमाल कर रहे है तो आपकी id hack हो सकती है।
इसलिए आपको अपनी extra G-mail id को डिलीट कर देना चाहिए। यदि आप ऐसा नही करते है तो आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन को खतरा हो सकता है। अगर आप अपनी Gmail id को डिलीट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा जरूर पढ़ें इस आर्टिकल में हम आपके लिए बताएगे की आप किस प्रकार से अपने फोन या लैपटॉप से Gmail Account delete कर सकते हैं।
Gmail Account क्या है-
यह google के द्वारा दी जाने वाली एक फ्री सर्विस है जो गूगल अपने यूजर्स के लिए अन्य सर्विसेज को यूज़ करने के लिए अपने योजर्स के लिए जारी करता है। Gmail Id को आप आसानी से बना कर use कर सकते हैं यह एक दम फ्री है। इसमें हमे 30gb तक का डेटा जैसे वीडियो, फोटो, कॉन्टेक्ट्स आदि आसानी से स्टोर कर सकते हैं। इसी लिए ज्यादातर लोग जीमेल आईडी का इस्तेमाल करते है। Gmail Account की आवश्यकता न होने पर हमें इससे डिलीट या डिएक्टिवेट कर देना चाहिए।
Gmail Account Delete करने के कारण –
कई कारण हो सकते है जिनकी बजह से हमे अपना Gmail Account delete करने की जरूरत होती है जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है। जो इस प्रकार है-
- जीमेल एकाउंट hack होने पर कप अपना Gmail एकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
- अगर आपके एक से अधिक gmail एकाउंट है तो इस स्थिति में भी आप फालतू के Gmail Account को डिलीट कर सकते हैं।
- कभी कभी हम अपनी Gmail ID का पासवर्ड भूल जाते है तो भी आपको अपना जीमेल एकाउंट डिलीट कर देना चाहिए। कई बार ऐसा होता है की हम Gmail id बना तो केते है और उसका इस्तेमाल नही करते ऐसी स्थिति में भी आप Gmail Account डिलीट कर दे।
- आप मे बहुत से ऐसे लोग होंगे जो अपनी पुरानी Gmail Id डिलीट करने के बारे में सोचते है और पुरानी Gmail id जेनरेट करना चाहते हैं।
Gmail account delete karne se kon kon si services delete hongi-
अगर आप अपना Gmail Account delete करने के बारे में सोच रहे है तो उससे पहले हम आपको बता दे कि जीमेल एकाउंट करने से आपकी कई सारी सर्विस भी डिलीट हो जाएगी तो आइए जानते है कि Gmail Account delete करने से कौन कौन सी सर्विसेस डिलीट होंगी।
Google Photos- अपने जितनी भी फ़ोटो google photos में सेव की होगी वह सही डिलीट हो जाएगी।
Google Drive- आपके स्मार्टफोन का जितना भी डेटा google Drive में सेव होगा वह सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।
AdSense– अगर अपने अपना एकाउंट Adsense.com पर बनाया है तो वह भी डिलीट हो जाएगा।
Google plus- अपने जितनी भी link अपने Gmail एकाउंट से Google plus में शेयर किए है वह सारे भी डिलीट हो जायेगे।
YouTube– Gmail एकाउंट डिलीट करने से YouTube और उसपर उपलोड सभी वीडियो डिलीट हो जाएगी।
Google Contacts- आपके फोन के जिनते भी Contacts आपने Gmail एकाउंट में बैकअप के लिए सेव किये है वह सारे contacts नंबर भी डिलीट हो जायेगे।
Blogger- अगर आप एक blogger है और आप ईमेल से ब्लॉग spot पर किसी भी तरह का ब्लॉग बनाते है तो आपका ब्लॉग भी डिलीट हो जाता है
Truecaller App Kaise Kam Karta Hai In Hindi- Truecaller क्या है और यह किस प्रकार से काम करता है?
Laptop main Gmail Account kaise delete kare-
अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल करते है और उसमें आपका Gmail Account बना हुआ है और यदि आप उससे डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे बताएगे गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Gmail Account को कुछ ही मिनटों में डिएक्टिवेट कर सकते हैं। जो इस प्रकार है।
Step1. सबसे पहले आपके लिए अपने Gmail Account को Gmail पर sign in करना होगा।
Step2. Sign इन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जायेगा इसमे उपको grid Icon मिल जाएगा उपको इस पर क्लिक कर देना है।
Step3. अब आपको Data & personalization का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step4. इसके बाद आपके सामने एक ओर नया पेज आ जायेगा इसमे उपको scroll down करते हुए नीचे जाना है।
Step5. यहाँ पर आपके लिए Delete A service Or Your Account का ऑप्शन मिलेगा उपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step6. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके लिए Delete A service के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपसे आपका gmail Account sign In करने को बोला जाएगा आपको अपने यूजर्स नाम और पासवर्ड को डालकर अपना Gmail एकाउंट sign in कर लेना है।
Step7. Sign In करते ही आप एक नए पेज पर आ जायेंगे। जहाँ आपको कुछ ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और gmail एकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए thrash के Icon पर click कर देना है।
Step8. इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर Pop Up पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ आपको अपना Alternate Email address भरना होगा। और फिर send verification Email की लिंक पर क्लिक कर देना है।
Step9. अब आपको अपना Gmail App ओपन करना है। जिसपर आपको एक मैसेज में deletion link मिल जाएगी। इस पर क्लिक करें।
Step10. इसके बाद आपका Gmail एकाउंट डिलीट करने के लिए permission माँगी जाएगी आपको Yes, I want to delete के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
Step11. इसके बाद आपके लिए delete Gmail के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इस तरह आप आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपना Gmail Account permanently Delete कर सकते हैं।
Mobile main Gmail Account kaise delete kare-
मोबाइल से Gmail Account delete करना बहुत ही आसान है। अगर आप अपने मोबाइल से Gmail Account डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे बताएगे गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके आप आसानी से Gmail Account को डिलीट कर सकते हैं। जो इस प्रकार नीचे उपलब्ध है-
Step1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की setting में जाना है और यहाँ दिए गए Accounts के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step2. इसके बाद आप जिस Gmail Account को डिलीट करना चाहते हैं उस एकाउंट कर क्लिक करें।
Step3. क्लिक करते ही आपको एक remove Account का ऑप्शन मिल जाएगा उपको इस ओर क्लिक कर देना है।
Step4. क्लिक करते ही आपसे confirm करने के लिए Remove Account और cancel का ऑप्शन आ जायेगा आपको remove account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step5. इसके बाद आपका gmail Account आपके मोबाइल से डिलीट हो जाएगा। अब आप इसी प्रकार अन्य Gmail एकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
निष्कर्ष –
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपके लिए Gmail Account delete Kaise kare In Hindi- Gmail Account कैसे डिलीट करते है पूरी जानकारी? के बारे में सभी जानकारी अच्छे से साझा की है।
तो हम आप सभी लोगो से आशा करते है कि आपके लिए हमारा यह लेख काफी मददगार साबित हुआ होगा। यदि आपके लिए इस लेख से जुड़ा और कोई भी सवाल पूछना है, तो आप लोग नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।